{"vars":{"id": "74416:2859"}}

वर्ल्ड पेलिएटिव केयर डे पर गीताांजली हॉस्पिटल में विशेष आयोजन

कैंसर विभाग के सभी डॉक्टरों, स्टाफ सदस्यों, रोगियों एवं उनके अटेंडेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

 

उदयपुर 11 अक्टूबर 2025। गीताांजली हॉस्पिटल के कैंसर विभाग के पेन एंड पेलियेटिव केयर विभाग की ओर से आज वर्ल्ड पेलिएटिव केयर डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विभाग की एचओडी डॉ. सीमा परतानी एवं डॉ. नवीन पाटीदार सहित कैंसर विभाग के सभी डॉक्टरों, स्टाफ सदस्यों, रोगियों एवं उनके अटेंडेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान केक कटिंग कर सभी ने इस दिवस को मनाया|

इस अवसर पर डॉ. सीमा परतानी ने कहा कि “पेलियेटिव केयर का उद्देश्य सिर्फ रोग का उपचार नहीं, बल्कि रोगी के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक दर्द को कम करना है। यह सेवा रोगी को जीवन की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करती है।"