शिया मस्जिद-ईमामबाड़े में जश्न ए मोलूदे-ऐ-काबा मनाया गया
हज़रत अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिन पर एक दिवसीय महफ़िल का आयोजन
उदयपुर 7 जनवरी 2025 । उदयपुर के हवाला मार्ग अजंता होटल गली स्थित शिया जामा मस्जिद और ईमाम बाड़े में सोमवार को पैगम्बरे इस्लाम के दामाद हज़रत अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिन पर एक दिवसीय महफ़िल का आयोजन किया गया।
सोमवार शाम सात बजे शुरू हुए इस आयोजन को मौलाना डॉक्टर सैयद हुसैन अली “नवाब” ने संबोधित किया। महफ़िल में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से भी कई धर्मगुरुओ ने शिरकत की। इसके अलावा मध्य प्रदेश, यूपी, गुजरात आदि राज्यों से भी कई लोग इस महफ़िल में शिरकत करने पहुंचे।
मस्जिद कमिटी के अध्यक्ष इमरोज़ मिर्ज़ा इस महफ़िल में मौलाना नाज़िश, मौलाना ज़रीफ हैदर, मौलाना सलमान हैदर रिज़वी, मौलाना एहतशाम हुसैन, शाबियुल हसन, मौलाना ज़िशान हैदर, मौलाना नक़ी मेहँदी, मौलाना अली इमाम नक़वी, मौलाना सैयद आदिल, मौलाना पयम्बर रज़ा, मौलाना काज़िम अली ज़ेदी, मौलाना नक़ी हसन, मौलाना ग़ाफ़िर अब्बास, मौलाना मुज़फ़्फ़र सैयद ज़हुर इमाम, हुसैन, मौलाना हैदर बिजनोरी, मौलाना शामिमूल हसन, मौलाना अली हुसैन, मौलाना तक़ी जाफ़र काज़मी ने अपने कलाम पेश किये।
मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी मज़हर अली रिज़वी ने बताया कि फ़िरोज़ मिर्ज़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस महफ़िल का संचालन मौलाना हैदर बिजनौरी ने किया। जहाँ इस अवसर पर शिया इमामबाड़ा को रंगीन बल्बों से सजाया गया वहीँ महफ़िल में मौजूद लोगो ने एक दूसरे को यौमे अली की मुबारकबादी पेश की। महफ़िल के बाद नियाज़ का आयोजन किया गया।