उदयपुर में योग महोत्सव 8 मार्च से
शिरकत करेंगे देश विदेश में विख्यात योग गुरु
उदयपुर 6 मार्च 2024 । आयषु मंत्रालय भारत सरकार, केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद एवं संस्कृति विकास संस्थान के तत्त्वावधान में उदयपुर में तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन 8, 9,10 मार्च को गाँधी ग्राउंड में होगा।
8 मार्च को शिवरात्री के पुनीत अवसर पर योग महोत्सव का उद्घाटन प्रातः 10 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी उपस्थित होंगे। सायं 6 बजे आर्ट ऑफ लिविगं के वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रवीण मेहता द्वारा भक्ति योग संध्या एवं विशषे रुद्र पूजन का आयोजन होगा। तीन दिनों के तकनीकी सत्रों में योग विशषेज्ञ श्रीवर्धन, अमोघ लीला प्रभु डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी, डॉ मनीष जोशी, योग गुरु ढाकाराम, सुभाष दयाल, महेश शर्मा, डॉ गुरुदेव आदि का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के दुसरे दिवस की शरुुआत विशाल योग सत्र से होगी। इस सत्र में भारत के प्रख्यात योग विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, एवं आसपास के लोग प्रतिभाग कर पाएंगे। इस कार्यक्रम में 4 विभिन्न मंच होंगे, जहां विभिन्न गतिविधियों, सम्मेलनों, प्रतियोगिताओं एवं शोधपत्र वाचन आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ आयषु मंत्रालय के पाँचों चिकित्सा पद्धतियों के निःशुल्क ओपीडी का संचालन भी किया जाएगा
मुख्य गतिविधियों के अतंर्गत “प्रसप्तिु से जागतिृ की ओर” का ध्यान सत्र होगा, कार्यक्रम के विशषे सत्रों के मध्य दुसरे मंचो पर शोध पत्र प्रस्ततिु, आयषु मंत्रालय के तहत विभिन्न योग संस्थानों द्वारा योग एवं विभिन्न स्टार्टअप्स की प्रदर्शनी, योग संबंधि विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसमें उदयपुर के आसपास के विद्यालय एवं महाविद्याल के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं वैकल्पिक चिकित्सा को बढ़ावा देनेके लिए विशषे सत्रों का स्टॉल लगाया जा रहा है। वैज्ञानिक आध्यात्मवाद के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए द्वितीय दिवस को सायंकालीन कार्यक्रम दीप यज्ञ एवं योग विषयक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश की प्रख्यात योग परम्पराओं के प्रतिनिधि जैसे हार्टफुलनेस, आर्ट ऑफ लिविगं, ईशा फॉउंडेशन, देश संस्कृति विश्वविद्यालय, योग विशेषज्ञ एवं आमजन प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश एवं अन्य सभी गतिविधियाँ निःशुल्क रहेंगी। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यह तीन दिवसीय योग महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में योग को अतंर्राष्ट्रीय स्तर प्रदान कर विश्व विख्यात एवं भारतीय संस्कृति के के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसन्धान और विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ विश्वस्तरीय गतिविधियों द्वारा लोगों को इनके लाभों के प्रति जागरूक करना है।