युवा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता शिल्पग्राम में 2 मार्च को
आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी तक
Feb 20, 2024, 19:17 IST
उदयपुर 20 फरवरी 2024। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा राजस्थान की लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वाद्य वादन तथा लोकनाट्य क्षेत्र में कला साधना करने वाली 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग की राजस्थान की युवा प्रतिभाओं के सम्मान के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन 2 मार्च को शिल्पग्राम उदयपुर में सुबह 10 बजे से होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा कलाकार अपना आवेदन 28 फरवरी तक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी आप पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के फेसबुक पेज तथा वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।