मुंबई की जहांगीर गैलरी में सजी मेवाड़ के शिल्पकार की कलाकृतियां
उदयपुर 26 सितंबर 2024। शहर के ख्यातनाम प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी की कलाकृतियों की प्रदर्शनी मुंबई की विश्वप्रसिद्ध जहांगीर आर्ट गैलेरी में प्रारंभ हुई है।
‘मेटल-केनवास-स्टोन’ शीर्षक से आयोजित इस सात दिवसीय इस प्रदर्शनी का शुभारंभ देश के ख्यातनाम वास्तुकार संजय पुरी, इंटीरियर आर्किटेक्ट रूपेश बैद, अर्चना बैद तथा द बोंबे आर्ट सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र पाटिल ने किया। अतिथियों ने गैलरी में दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और अवलोकन करते हुए शिल्पकार हेमंत जोशी को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर तीनों अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शित प्रस्तर शिल्प को देखा और इसके शिल्प-सौंदर्य की तारीफ की। अतिथियों का कहना था कि शिल्पकार जोशी ने अपनी कल्पनाओं से पत्थरों को मोम की भांति अलग-अलग आकार दिए है और यह कलाकृतियां इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये समस्त कलाकृतियां स्क्रेप से बनी हुई हैं। उन्होंने वेस्ट से बेस्ट के तथ्य को ध्यान में रखते हुए कला के प्रतिमान स्थापित करने के लिए जोशी की सराहना की।
जोशी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 9 इंच से लगाकर 7 फीट आकार के विविध रंगों के पत्थरों के स्कल्पचर प्रदर्शित किए गए हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में कलाप्रेमी दर्शक भी पहुंचे और इन कलाकृतियों को देखा।