GITS प्लाज्मा प्रदर्शनी देखकर स्कूल के छात्र-छात्राएं हुये भाव-विभोर
उदयपुर 15 अप्रैल 2024 । गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर (गिट्स) एवं इंस्टिट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में गिट्स प्रांगण में 05 दिवसीय प्लाज्मा प्रदर्शनी देखकर विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राएं भाव-विभोर हो उठे। यह प्रदर्शनी 15 अप्रेल 2024 से 19 अप्रेल 2024 तक आयोजित की जायेगी।
संस्थान निदेशक डॉ. एन.एस. राठौड ने बताया कि इस प्लाज्मा प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के लगभग 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आज प्लाज्मा प्रदर्शनी में भाग लेकर प्लाज्मा आधारित विज्ञान को समझा और इंस्टिट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च अहमदाबाद के 7 वैज्ञानिकों के साथ सम्वाद स्थापित किया।
इस सम्वाद में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्लाज्मा के विभिन्न अनुप्रयोगो जैसे लाइटिंग डिस्चार्ज, स्पेस टेक्नोलॉजी, सेमी कन्डक्टर, इलेक्ट्रिक सिटी जनरेशन सरफेस मॉडिफिकेशन, सुपर कन्डक्टर, कम्प्यूटर चिप्स को बनाने की विधि का प्रेक्टिकल अनुभव प्राप्त किया। इस अवसर पर 100 से ज्यादा विज्ञान के अध्यापकों व स्कूल प्रिंसीपल के साथ संगोष्ठी की गई। इस संगोष्ठी का उद्देश्य स्कूल स्तर पर चल रहे पाठ्यक्रमों में प्लाज्मा व अनुप्रयोगों से विद्यार्थियों को लाभान्वित करना था।
प्रदर्शनी में प्रमुख स्कूल एम.डी.एस. उदयपुर, द स्टडी उदयपुर, सेन्ट पेट्रिक स्कूल उदयपुर, जवाहर लाल नेहरू नवोदय विद्यालय, मावली, सेन्ट मेथ्यु स्कूल उदयपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल डबोक, श्रीमन नारायण उच्च माध्यमिक स्कूल डबोक, ऐपेक्स केरियर पोइंट स्कूल प्रमुख हैं। साथ ही डबोक वासियों ने भी इस प्रदर्शनी का लाभ उठाया।