×

बागोर की हवेली में पदम चित्र प्रदर्शनी

वडोदरा की कलाकार अवनी शाह की चित्र प्रदर्शनी 

 

उदयपुर 23 मार्च 2024। वडोदरा की कलाकार अवनी शाह की  ’पदमः’ शीर्षक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र ,बागोर की हवेली की  कला दीर्घा में किया गया।

शनिवार को इस चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार अमरावत, प्रख्यात फोटोग्राफर राकेश ’राजदीप’ शर्मा, कार्यक्रम संचालक हेमंत मेहता, प्रख्यात मूर्तिकार हेमंत जोशी और इंस्पिरिट आर्ट गैलरी के संस्थापक व चित्रकार डॉ निर्मल यादव ने किया।

इस अवसर पर उदयपुर के कला प्रेमी और प्रख्यात चित्रकार डॉ शाहिद परवेज, डॉ. चित्रसेन, राहुल माली, भावेश सुथार, सुनील निमावत, प्रभु गमेती, अमित सोलंकी, तुलसी खोकर, गीत यादव, जागृति पंवार, प्रवीण भटनागर, पंकज कुमार, के.के.लखारा के साथ विदेशी कलाप्रेमी पर्यटक मौजूद रहे।

कलाकार अवनी शाह ने चित्रों में कमल शृंखला की 50 कृतियों को प्रदर्शित किया जिसे अपने द्वारा कैप्चर फोटोज़ की प्रिंट पर ड्राई पेस्टल से रंगों को संयोजित किया। प्रदर्शनी 24 मार्च रविवार दोपहर  तक सभी के लिए खुली रहेगी।