बागौर की हवेली में पेंटिंग्स व फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ
कला एक साधना है, इससे आत्मिक आनंद की होती अनूठी अनुभूति
उदयपुर 11 जनवरी 2025। बागौर की हवेली स्थित कलावीथी में शुक्रवार को भावनगर की आर्टिस्ट रेखा जयदेवसिंह वेगड़ की पेंटिंग्स की तथा फोटोग्राफर धवल अमूल परमार के ड्रोन फोटोग्राफ्स की की प्रदर्शनी ‘कला उत्सव’ व ‘ऊंचाई’ का शुभारंभ शुक्रवार शाम को हुआ।
गुजरात राज्य ललितकला अकादमी के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ शिक्षाविद् और आलोक संस्थान निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. कमलेश शर्मा, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राकेश शर्मा राजदीप, मिनीएचर आर्टिस्ट शिवसिंह सोलंकी व तेजस्विता चौबीसा के आतिथ्य में किया गया।
इस मौके पर अतिथियों ने कला को एक साधना बताया और कहा कि इसके माध्यम से न सिर्फ कलाकार अपितु इसको देखने वालों के मन में भी अनूठी आनंदानुभूति होती है। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व मोली बंधन छोड़कर प्रदर्शनी ‘कला उत्सव’ का विधिवत शुभारंभ किया और प्रदर्शित पेंटिंग्स और फोटो का अवलोकन करते हुए कलाकारों की सृजन साधना की सराहना की।
इस मौके पर आर्टिस्ट रेखा जयदेवसिंह और धवल परमार ने अतिथियों को अपने चित्रों और इसकी शैली व विषयवस्तु के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम दौरान अमूल परमार ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार धवल परमार ने अदा किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कलाप्रेमी मौजूद रहे।