सिटी पैलेस में महाराणा प्रताप के देशप्रेम, स्वतंत्रता, स्वाभिमान के लिए संघर्ष पर आधारित 8 दिन की कला प्रदर्शनी शुरू
डॉ. लक्ष्यराज सिंह के हाथों किया इस अनूठी कला प्रदर्शनी का उद्घाटन
उदयपुर। महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती की पूर्व संध्या पर चित्रकला प्रदर्शनी सिटी पैलेस स्थित दरीखाना में लगी। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महाराणा प्रताप के देशप्रेम में रंगी इस अनूठी कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डॉ .लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता की गाथा गाती यह प्रदर्शनी मेवाड़वासियों, पर्यटकों और कला प्रेमियों के लिए अद्वितीय है। इसमें महाराणा प्रताप के देश प्रेम, स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए कड़े संघर्ष को जीवंतता के साथ दर्शाया गया है ।
फाउण्डेशन द्वारा कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उदयपुर के ख्यातनाम आर्टिस्ट मोहम्मद असलम हुसैन की यह कला प्रदर्शनी आयोजित की है। कलाकृतियों की मूल प्रेरणा राष्ट्रवाद और अन्तरराष्ट्रीय सद्भावना को बढ़ावा देना है। यह प्रदर्शनी 21 मई से 28 मई तक चलेगी ।