×

GITS में चल रहे 5 दिवसीय प्लाज्मा प्रदर्शनी का समापन

15 अप्रेल 2024 से 19 अप्रेल 2024 तक गिट्स प्रांगण में चल रही प्लाज्मा प्रदर्शनी का समापन
 

युवाओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने एवं विज्ञान आधारित तकनीकों से अवगत कराने हेतु गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर (गिट्स) एवं इंस्टिट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में 5 दिवसीय 15 अप्रेल 2024 से 19 अप्रेल 2024 तक गिट्स प्रांगण में चल रही प्लाज्मा प्रदर्शनी का समापन हो गया।

संस्थान निदेशक डॉ. एन.एस. राठौड ने कहा कि उभरते परिदृश्य और प्रतिस्पर्धा के माहौल में विज्ञान के विकास को सबसे शक्तिशाली माध्यम के रूप में मान्यता मिल रही हैं। इसी के तहत 05 दिन तक चलने वाले इस प्लाज्मा प्रदर्शनी में प्लाज्मा के विभिन्न आयामों और उसके उपयोगों के बारे में राजस्थान के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों व शिक्षकों को अवगत कराया गया जिसके तहत 25 प्लाज्मा प्रौद्योगिकी के नवीनतम अनुप्रयोगों का दर्शाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से उच्च तकनीक उद्योग जैसे उच्च तापमान वाले फिल्म, सेमीकंडक्टर्स, कम्प्यूटर चिप्स बनाने की विधि और सुपर कन्डक्टिवीटी आदि का प्रदर्शन किया गया। 

इस प्लाज्मा प्रदर्शनी में उदयपुर सम्भाग, चित्तौडगढ़ सम्भाग और सिरोही सम्भाग के लगभग 5000 से ज्यादा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भारत सरकार के इंस्टिट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च के 07 वैज्ञानिक आउटरिच डिविजन के हेड डॉ. ए.वी. रविकुमार, सांइटिफिक ऑफिसर, श्री चेतन झरीवाला, सुश्री हर्षिता, श्री रमेश बाबु गट्टु, श्री नरेन्द्र सिंह चौहान, श्री आनन्द कुमार, श्री राहुल विश्वकर्मा से सीधे संवाद स्थापित कर विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया। इसी के तहत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से ज्यादा शिक्षकों सम्मिलित हुए। 

प्रदर्शनी में उदयपुर सम्भाग के प्रमुख रूप से महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, उदयपुर, सेन्ट्रल एकडमी स्कूल, उदयपुर, इण्डो अमेरिकन स्कूल, उदयपुर, रेयान इन्टरनेशनल स्कूल उदयपुर, सेन्ट ग्रेगोरियस सीनियर सेकण्डरी स्कूल, उदयपुर, एम.डी.एस. उदयपुर, जवाहर नवोदय स्कूल मावली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डबोक, श्रीमन्नारायण उच्च माध्यमिक स्कूल डबोक, एल. सोल्जर्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल डबोक, केलीबर सीनियर सेकण्डरी स्कूल, चित्तौडगढ़ विवेकानन्द मोर्डन स्कूल आबुरोड आदि के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं को प्लाज्मा के प्रति रुझान पैदा करेगी जो आगे चलकर उनके भविष्य संवारने में मदद करेगी। साथ ही 05 दिनों तक चलने वाली यह प्रदर्शनी गिट्स परिवार के दिलो दिमाग पर एक छाप छोड गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विशाल जैन एवं डॉ. हिना ओझा द्वारा किया गया।