मुम्बई में लुभा रही है उदयपुर के चित्रकार डॉ. शंकर शर्मा के चित्रों की प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में शर्मा के 24 चित्र प्रदर्शित किए गए हैं
Feb 10, 2024, 12:11 IST
उदयपुर 10 फरवरी 2024 । उदयपुर के चित्रकार डॉ. शंकर शर्मा के चित्रों की प्रदर्शनी इन दिनों मुंबई में वर्ली स्थित नेहरू आर्ट सेंटर में ’इंडिया आर्ट फेयर’ मे विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन महाराष्ट्र सरकार के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने किया। प्रदर्शनी में शर्मा के 24 चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। यह प्रदर्शनी 11 फरवरी तक चलेगी।
इस प्रदर्शनी में नाथद्वारा की पिछवाई शैली को नए ढंग से रूपायित किया गया है। पिछवाई शैली में प्रयुक्त अभिप्राय को नवीन चित्रात्मक संयोजन के साथ चित्रित किया गया है एवं राधा कृष्ण से संबंधित विभिन्न विषय चित्रित किए गए हैं।