रन फॉर शहीद मेजर मुस्तफा कल आयोजित होगी
कल बुधवार सुबह 10 बजे महात्मा गाँधी स्कूल गरीब नगर शुरू होकर से सुभाष चौराहा, मुल्ला तलाई होते हुए चरक छात्रावास से चिश्तियां स्कूल मस्जिद चौक पर समाप्त होगा
Nov 29, 2022, 15:06 IST
उदयपुर 29 नवंबर 2022 । देश के लिए शहीद हुए मेजर मुस्तफा को खिराजे अकीदत एवं शहर के छात्रों तथा नवयुवको में देशभक्ति एवं शहीदों के प्रति सम्मान के उद्देश्य से कल बुधवार को रन फॉर शहीद मेजर मुस्तफा का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजक नगर निगम के वार्ड 7 के पार्षद हिदायतुल्लाह ने बताया की रन फॉर शहीद मेजर मुस्तफा कल बुधवार सुबह 10 बजे महात्मा गाँधी स्कूल गरीब नगर शुरू होकर से सुभाष चौराहा, मुल्ला तलाई होते हुए चरक छात्रावास से चिश्तियां स्कूल मस्जिद चौक पर समाप्त होगा।
पार्षद हिदायतुल्लाह ने शहरवासियों से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।