पाकिस्तान से निर्मित बीफ जिलेटिन चॉकलेट उदयपुर के बाजारों में बिकती मिली
खाद्य विभाग के अधिकारी ने की कार्रवाई
उदयपुर शहर के दिल्ली गेट स्थित एक दुकान चॉकलेट हाउस में पाकिस्तानी निर्मित कंपनी बीफ जिलेटिन चॉकलेट की बिकने की सूचना मिली जानकारी मिलते ही खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके पर पहुंच करवाई करते हुए बीफ जिलेटिन निर्मित चॉकलेट को ज़ब्त किया।
खाद्य शिक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान निर्मित बीफ जिलेटिन चॉकलेट बाजार में बिक रही है। मौके पर पहुंच दुकान से बीफ जिलेटिन चॉकलेट को ज़ब्त किया गया है ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता के अनुसार इन चॉकलेट ओं का सैंपल हेतु लेबोरेटरी में भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
द चॉकलेट दूकान के संचालक ने कहा कि कुछ ग्राहकों ने इस चॉकलेट के बारे में बताया था और दूकान पर ला कर रखने के लिए कहा था, जिसपर मुंबई जाने पर मुंबई के क्राफर्ड मार्किट से इस चॉकलेट के तीन डब्बे खरीद कर लाये थे जिसमे से सिर्फ एक ही पैकेट बिका था बाकि सभी ऐसे ही रखी हुई थी। चॉकलेट के कंटेंट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कंटेंट के बारे में कोई जानकारी नही थी।