×

शक्ति नगर स्थित बेकरी में ख़राब सैंडविच की शिकायत 

12 वर्षीय बालिका की तबियत बिगड़ी  
 

उदयपुर के शक्ति नगर इलाके में मौजूद शहर की प्रतिष्ठित बेकरी माने जाने वाली अशोक बेकरी पर खराब क्वालिटी का सैंडविच बेचने से एक 12 वर्षीय बालिका की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है।

दरअसल घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है जब पटेल सर्कल के रहने वाले संजू राही नामक व्यक्ति जो कि पेशे से एक न्यूज़ रिपोर्टर है वह अपने घर वालों के लिए अशोक बेकरी से सैंडविच खरीद कर ले गए, उन्होंने वास सैंडविच अपने बेटियों को खाने के लिए दे दिया, जब उनकी 12 वर्षीय छोटी बेटी ने वह सैंडविच खोलकर खाया तो उसे सैंडविच से बदबू आने लगी जिस पर उसने तुरंत अपने पिता संजू को सैंडविच खराब होने की सूचना दी।

संजू ने बताया कि वह इस घटना के सामने आने पर तुरंत सैंडविच लेकर अशोक बेकरी पर पहुंचे जहां उन्होंने जब बेकरी के स्टाफ के सामने घटना का विवरण किया तो उन्होंने सैंडविच खराब होने की बात को स्वीकार किया। संजू ने बताया कि जब उन्होंने बेकरी के स्टाफ से खराब सैंडविच देने की बात कही तो उन्होंने कहा कि गर्मी होने की वजह से सैंडविच खराब हो गया होगा।

इसको लेकर संजू ने इसकी शिकायत सीएमएचओ उदयपुर डॉक्टर एसएल बामनिया को दी। जिस पर अगले दिन बामनिया अपनी टीम के साथ बेकरी पर पहुंचे उन्होंने बेकरी पर मौजूद खाद्य सामग्री के सैंपल भी लिए। सीएमएचओ डॉ शंकरलाल बामनिया ने बताया कि सैंपल को लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है।  टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। 

संजू ने बताया कि डॉक्टर की टीम द्वारा लिए गए सैंपल में भी सैंडविच की क्वालिटी खराब पाई गई है, हालांकि अभी सैंपल्स को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए हैं और जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।