उदयपुर में नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पर छापा

बड़ी मात्रा में नकली पनीर और केमिकल जब्त

 
fake paneer

उदयपुर 13 मार्च 2025। डीएसटी और बड़गांव थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। इस फैक्ट्री में केमिकल डालकर बड़ी मात्रा में नकली पनीर तैयार किया जा रहा था।  

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली पनीर, दूध और हानिकारक केमिकल जब्त किए हैं। साथ ही खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है ताकि जब्त किए गए पदार्थों की जांच की जा सके।  

पुलिस ने फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद प्रशासन नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।

इसके तुरंत बाद फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर को वही मौके पर बुलाया जिनके द्वारा सेम्पल ले लिए गए औए जांच के लिए उन्हें लेबोरेटरी भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद  ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।