×

फ़ूड पोइज़निंग से छात्रों की तबियत बिगड़ी

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिंक स्मेल्टर उदयपुर का मामला

 

उदयपुर 1 फरवरी 2023। आज बुधवार को ज़िले के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिंक स्मेल्टर उदयपुर में पढ़ने वाले छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। 

जानकारी के अनुसार स्कूल के छात्रों को बुधवार को खाने के लिए मिटाई बांटी गई थी, जिसके कुछ घंटों के बाद अचानक से छात्रों की तबीयत ख़राब हो गई जिन्हें महाराणा भूपाल हॉस्पिटल लाया गया। 

बताया गया है की तबीयत ख़राब होने वाले छात्रों की संख्या 10 थी जिसमे से 6 छात्रों को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया तो वहीँ 4 छात्रों को इलाज के लिए अभी भी हॉस्पिटल में ही रखा गया हैऔर उनका इलाज जारी है। 

घटना होने के बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहोल हो गया, अभी तक की जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे मिटाई में गड़बड़ होना ही सामने आया है। 

जानकारी में यह भी आया है कि यह मिठाई 26 जनवरी को स्कूल में लाइ गई थी और बच जाने पर आज बुधवार को मिड डे मील के साथ छात्रों को परोसी गई।