×

ज्यादातर सैंपल में मानक के अनुरूप नहीं मिला दूध

उदयपुर में ‘दूध का दूध-पानी का पानी‘ अभियान शुरू

 

उदयपुर 27 दिसंबर 2021। उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. सरस डेयरी की ओर से सोमवार को “दूध का दूध-पानी का पानी“ अभियान शुरू किया गया। 

राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरस डेयरी द्वारा सेक्टर-4, जैन मंदिर के सामने कनोपी लगाकर दूध का दूध-पानी का पानी अभियान शुरू किया गया। कैम्प मे दूध के 42 सैंपल परीक्षण हेतु प्राप्त हुए। टेस्ट करने पर अधिकांश में दूध निर्धारित मानकों के अनुरूप नही पाया गया। इस दौरान लोगों को डेयरी की टीम द्वारा निर्धारित मानक का शुद्ध दूध ही उपयोग में लेने के प्रति जागरूक किया गया।

शहर में लगेंगे दूध की गुणवत्ता जांचने के कैम्प

उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. के प्रबंध संचालक उमेश गर्ग ने बताया कि सरस डेयरी आगामी दिनों में उदयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर दूध का परीक्षण किया जाएगा। 

उन्होंने सभी से अधिक से अधिक सैंपल की जांच कराने की अपील की है। गर्ग ने बताया कि आमजन भी घर में उपयोग किए जा रहे दूध की गुणवत्ता की जांच करवा सकते हैैं।