सहकार भारती जिला स्तर पर तैयार करेगा उचित मूल्य पर मिठाईयां
उदयपुर 17 अक्टूबर 2024 । सहकार भारती दीपावली पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शुद्धता का पालन करते हुए उचित मूल्य पर आमजन को काजू कतली, बेसन चक्की, मक्खन बड़ा एवं ड्रायफ्रूट बर्फी उपलब्ध कराएगा ।
जिला महामंत्री उमेश जोशी ने बताया कि इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश संगठन प्रमुख प्रदीप चौबीसा की अध्यक्षता में बैठक हुई एवं स्वच्छता एवं शुद्धता संबंधित दिशा निर्देश दिए।
बैठक के पश्चात विभाग प्रमुख गोपाल पालीवाल, प्रांत प्रचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच धीरज बोड़ा ने पोस्टर का विमोचन किया गया, जिला महामंत्री उमेश जोशी ने बताया कि उदयपुर शहर में मिठाई की अग्रिम बुकिंग के लिए 34 विक्रय केंद्र रहेंगे जिन पर 26 अक्टूबर तक बुकिंग एवं 28 से 29 अक्टूबर तक मिठाई का वितरण रहेगा ।
बैठक में प्रदेश मंत्री दिनेश बंब, राजेश चित्तौड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष शांतिलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ ओम साहू, महिला विभाग प्रमुख डॉ रचना कर्णपुरिया आदि सहकारविद उपस्थित थे।