×

शुद्ध के लिए युद्ध का अभियान जारी

दुकानदारों को साफ़- सफाई रखने, खाद्य वस्तुओं को ढक कर रखने एवं खाद्य वस्तुओं में फूड कलर ही प्रयोग में लेने हेतु पाबंद किया

 

उदयपुर 17 जुलाई 2023।  आज डॉ शंकर बामनिया सीएमएचओ उदयपुर के निर्देश अनुसार अशोक कुमार गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी उदयपुर ने सहेलियों की बाड़ी में लगने वाले हरियाली अमावस्या मेंला का निरीक्षण किया। 

निरिक्षण के दौरान मैसर्स चेतन रेस्टोरेंट सहेलियों की बाड़ी मेला स्थल से मालपुआ का नमूना जांच हेतु लेकर प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। वहाँ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सम्बंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी। 

साथ ही दुकानदारों को साफ़- सफाई रखने, खाद्य वस्तुओं को ढक कर रखने एवं खाद्य वस्तुओं में फूड कलर ही प्रयोग में लेने हेतु पाबंद किया।