×

सब्सिडी वाले टमाटर अब 70 रूपए प्रति किलो बिकेंगे

पिछले हफ्ते से केंद्र सरकार की ओर से सहकारी संस्था नेफेड और एनसीसीएफ टमाटर बेच रही है

 

देश भर में टमाटर सहित सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं। इसके कारण रसोई से जायका दूर होता जा रहा है। केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए सब्सिडी वाले टमाटरों की कीमतें गुरूवार से 80 रूपए प्रतिकिलो से घटाकर 70 रूपए कर दिए है।

पिछले हफ्ते से केंद्र सरकार की ओर से सहकारी संस्था नेफेड और एनसीसीएफ टमाटर बेच रही है। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने एनसीसीएफ और एनएएफईडी को टमाटर की घटती कीमत को देखते हुए 20 जुलाई से 70 रूपय प्रति किलोग्राम की खुदरा कीमत पर बेचने का निर्देश दिया है।