उदयपुर सिटी व मावली जंक्शन पर स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया
वेंडर्स को यात्रियों को स्वच्छ फूड परोसने और स्वयं की स्वच्छता बेहतर रखने हेतु निर्देशित किया
उदयपुर 9 अक्टूबर 2025। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन और मावली जंक्शन पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया।
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग स्टॉल्स का निरीक्षण किया,और रेलवे अप्रूव्ड खाद्य सामग्री ही रखने हेतु एवं वेंडर्स को यात्रियों को स्वच्छ फूड परोसने और स्वयं की स्वच्छता बेहतर रखने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान स्टॉल्स पर वेंडर्स के मेडिकल,FSSAI प्रमाण पत्र ,एवं अन्य कागजातों की जांच की गई और स्टॉल से अजमेर लेब में जांच हेतु फूड सैंपल कलेक्ट किया ।
इसी प्रकार मावली जंक्शन पर स्वच्छ आहार दिवस के अवसर पर समस्त ट्रॉली एवं रिफ्रेशमेंट स्टॉल को चेक किया गया, स्वच्छता एवं हाइजीन पर फोकस कर वेंडर्स को आवश्यक निर्देश दिए गए, मेडिकल चेकअप सर्टिफिकेट का अवलोकन किया गया। सूखा कचरा - गीला कचरा को अलग अलग करने के फायदे बताये गए। यात्रियों को क्लीन & हाइजीन खाद्य सामग्री करना सुनिश्चित किया गया।
इस दौरान सियाराम मीणा स्टेशन अधीक्षक, विकास मीणा सीसीआई एवं सुशील कुमार टेलर सी एच आई मावली उपस्थित रहे l