उदयपुर रेस्टोरेंट एसोसिएशन का गठन
दीपेश अध्यक्ष एवं मनप्रीत महासचिव बनें
Aug 12, 2020, 19:24 IST
शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।
उदयपुर 12 अगस्त 2020। उदयपुर रेस्टोरेंट एसोसिएशन का आज गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से दीपेश हेमनानी अध्यक्ष, मनप्रीतसिंह महासचिव चुने गये।
प्रवक्ता भरत साहू ने बताया कि एसोसिएशन में रविन्द्र श्रीमाली, बाला भाई व पुष्कर साहू संरक्षक, हेमन्त दया, प्रशान्त अग्रवाल उपाध्यक्ष, जसमीतसिंह, सुब्रत अग्रवाल सचिव, पंकज बोराणा, जय विजयवर्गीय सह सचिव, करतारसिंह कोषाध्यक्ष बनाये गये। शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।