×

जिले में पाए गए 22 मम्स रोगी

बदलते मौसम और ठंडी खाने की चीज़ों से बचाव करने से मम्स रोग से बचा जा सकता है
 

उदयपुर 2 अप्रैल 2024 । संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल यानि उदयपुर के एमबी अस्पताल के ओपीडी में आज 22 मम्स रोगी की पहचान की गई। जिनमे 0 से 9 वर्ष तक के 12 बच्चे, 10 से 19 वर्ष तक के 1 बालक और 20 वर्ष से अधिक के 9 वयस्क मम्स रोग से पीड़ित पाये गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि जिले के मेडिकल कॉलेज और सभी चिकित्सा संस्थानों को निर्देश जारी किए गए हैं कि चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले रोगियों की जांच कर मम्स के रोगियों की पहचान कर रिपोर्टिंग समय पर करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि बदलते मौसम और ठंडी खाने की चीज़ों से बचाव करने से मम्स रोग से बचा जा सकता है।