GMCH में पिंक अक्टूबर माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम
विद्यार्थियों को स्तन कैंसर के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में “पिंक अक्टूबर” माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, गीतांजली कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, गयात्री कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, सरस्वती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, सनराइज कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, की लगभग 300 छात्राओं ने इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीतांजली हॉस्पिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री ऋषि कुमार व मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ हरप्रीत सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को स्तन कैंसर के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंजना वर्मा ने स्तन कैंसर के जोखिम कारक व रोकथाम के बारे में छात्राओं को पी.पी.टी के माध्यम से विस्तार में समझाया एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ रेणु मिश्रा ने स्तन कैंसर के संकेत, लक्षण, स्क्रीनिंग व शीघ्र पहचान पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया व समय समय पर स्वयं परीक्षण करने की महत्त्व को भी समझाया।
इसके पश्चात् प्रश्नोत्तरी सेशन आयोजित हुआ जिसमे उपस्तिथ छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर डॉ अंजना वर्मा एवं डॉ रेणु मिश्रा ने दिया। इस सेशन के बाद स्तन कैंसर क्विज का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व वोट ऑफ़ थैंक्स मेनेजर ब्रांडिंग एंड पी. आर. कम्युनिकेशन हरलीन कौर द्वारा किया गया|