×

आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र मोतिदा NQAS सर्टिफाइड

भींडर ब्लॉक का यह पहला उप स्वास्थ्य केन्द्र है जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हुआ है

 

उदयपुर 5 अक्टूबर 2024। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत भींडर ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र मोतिदा  का  राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि पिछले 11 सितंबर को निरीक्षण के लिए आई राष्ट्रीय टीम डॉ सुरेन्द्र गुप्ता और डॉ निशू धवन ने निरीक्षण किया था।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने प्रमाणिकृत होने पर सभी को बधाई दी। भींडर बीसीएमओ डॉ संकेत जैन ने बताया कि भींडर ब्लॉक का यह पहला उप स्वास्थ्य केन्द्र है जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हुआ है।

बीपीएम निवेदिता जोशी ने बताया कि टीम के निरीक्षण के दौरान सीएचओ किरण मीणा, एएनएम सुभिता मीणा, पीएचसी प्रभारी प्रवीण आर्य और अन्य सीएचओ ने सभी विभागों की जानकारी दी। टीम ने उप स्वास्थ्य केन्द्र मोतिदा को 86% से राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया।