×

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों के तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत

शहर विधायक जैन ने पिलाई पोलियो की खुराक

 

उदयपुर 10 दिसंबर 2023।  जिले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सेक्टर 14 , गोवर्धन विलास पर संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी ने पल्स पोलियो अभियान का छोटे बच्चों को दवा पिलाकर शुभारंभ किया। इस शुभारम्भ पर सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया ,आर सी एच ओ अशोक आदित्य, डब्ल्यूएचओ के डॉ अक्षय व्यास, मुदित माथुर,स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रानी अहारी और स्टाफ उपस्थित थे।

संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी ने बताया कि पोलियो भारत से लगभग खत्म हो चुका है परंतु पड़ोसी देशों में अभी भी जारी है इसलिए उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान आज से प्रारम्भ किया गया है। आज स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी और सार्वजनिक स्थानों पर बूथ लगा कर दवा पिलाई जाएगी। अगले दो दिन वंचित बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि उदयपुर में 1540 पोलियों बूथ लगायें जायेंगे जहां स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को दवा पिलाएंगे। 81 ट्रांजिस्ट टीमें और 74 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है जो दुर्गम क्षेत्रों के बच्चो तक पहुंच कर दवा पिलाएंगी। 285 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं जो प्रोग्राम की मोनिटरिंग करेंगे।

मोनिटरिंग के दौरान सीएमएचओ डॉ बामनिया ने झाडोल, आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने गिर्वा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन और एसएमओ डॉ अक्षय व्यास ने सलूंबर और सराडा क्षेत्र का निरीक्षण किया। सभी बीसीएमओ ने अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर पोलियों की दवा भी पिलाई।  शहरी क्षेत्र में बूथ पर नर्सिंग कॉलेज के छात्र अपनी सेवाऐ दे रहे हैं। कल से घर-घर जाकर दवा पिलाने में भी छात्र सेवाऐ देंगे।

शहर विधायक जैन ने पिलाई पोलियो की खुराक

उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने रविवार को अंबामाता सरकारी चिकित्सालय में पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुवात की।
इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि पड़ोसी देशों में पोलियो का रोग अभी भी चल रहा है। ये बीमारी भारत में भी वापिस नहीं फैलने लगे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्क होकर पल्स पोलियों अभियान चला रहा है। 

जैन ने बताया कि रविवार को पूरे जिले में कई स्थानों पर बूथ लगाए गए है जिन पर पांच साल से कम के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। शहर के विभिन्न हिस्सों कच्ची बस्तियों में भी वंचित बच्चों को मोबाइल टीमें ने घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई। हमारा देश सन 2014में पोलियो मुक्त हो गया था।अभी पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नाइजीरिया आदि में ये रोग फिर पनप रहा है जिसे रोकने के लिए हम पोलियो की दवा पिला रहे हैं। 

इस दौरान क्षेत्रीय समाजसेवी  राजेश वैष्णव, पार्षद लोकेश कोठारी, राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली, अग्निशमन समिति अध्यक्ष महेंद्र भगोरा, विरासत सरक्षण समिति अघ्यक्ष मदन दवे , पार्षद धीरज ओड, हॉस्पिटल अधीक्षक डा. राहुल जैन आदि उपस्थित रहें।