गीतांजलि कॉलेज एंड स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह
ऑब्स एंड गायनिक एवं बाल स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग द्वारा आयोजित
उदयपुर 8 अगस्त 2023 । गीतांजलि कॉलेज एंड स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के ऑब्स एंड गायनिक एवं बाल स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ विजया अजमेरा डीन गीतांजलि कॉलेज एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा स्तनपान में परिवार की महत्वता एवं योगदान पर प्रकाश डाला, डॉ योगेश्वर पुरी गोस्वामी प्रिंसिपल गीतांजलि कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की एवं छात्रों को प्रोत्साहित किया, इसी कड़ी में प्रोफेसर दिनेश कुमार शर्मा प्रिंसिपल स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा स्तनपान की महत्वता पर प्रकाश डाला गया एवं एकेडमिक ऑफिसर कमलेश जोशी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष में पोस्टर, प्रश्नोत्तरी , स्पीच रैली नुक्कड़ नाटक, हेल्थ एजुकेशन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसमें उषा गौड, रुद्र प्रताप, सचिन, तनु चौहान, आयुष दवे एवं आयुष शर्मा प्रथम रहे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे छात्र-छात्राओं को पारितोषिक दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ब्रिंसी बाबू एवं उपेन्द्र वीरवाल द्वारा किया गया।