×

कलक्टर पोसवाल ने परिवार कल्याण जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

परिवार कल्याण जागरूकता कार्यक्रम संचार वैन (आईईसी वैन)
 
 

उदयपुर, 8 नवंबर 2024। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन जागरूकता हेतु संचार वैन का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार को जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ.रागिनी अग्रवाल, डीपीएम एनएचएम सदाकत अहमद और यूएनएफपीए के सलाहकार मोहम्मद हुसैन बोहरा व मनीष कुमार उपस्थित थे।

सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि यह संचार वैन जिले के दूरस्थ गाँव मे भ्रमण कर परिवार नियोजन के महत्व पर जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी। इसमें ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति, पोस्टर और वीडियो के माध्यम से परिवार नियोजन के विभिन्न लाभ और उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य जनसाधारण को सुरक्षित परिवार नियोजन उपायों के प्रति प्रेरित करना और उन्हें इस विषय पर जागरूक बनाना है।

“खुलके के पूछो“ का भी होगा प्रचार

यह वैन यूएनएफपीए इंडिया द्वारा विकसित वाट्स-अप आधारित चैटबॉट “खुलके के पूछो“ का भी प्रचार भी करेगी जिसका उद्देश्य लोगों को विशेषकर युवाओं को यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी प्रदान करना है। यह चैटबॉट एक इंटरैक्टिव मंच के रूप में काम करता है, जहाँ उपयोगकर्ता बिना किसी संकोच के अपनी जिज्ञासाएँ पूछ सकते हैं। “खुलके के पूछो“ का उद्देश्य लोगों को विशेष कर युवाओं को सटीक और विश्वसनीय जानकारी देकर जागरूक बनाना है, जिससे वे अपने स्वास्थ्य और अधिकारों के बारे में बेहतर निर्णय ले सकें। यह पहल यौन शिक्षा को बढ़ावा देने और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए बनाई गई है।

सीएमएचओ ने बताया कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य जिले के उन क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाना है जहाँ पर गर्भनिरोधक और नवीनतम गर्भनिरोधकों के प्रति जागरूकता कम है। संचार वैन समुदायों को गर्भनिरोधक विकल्पों के लाभ, उपयोग और उपलब्धता के बारे में शिक्षित करने का कार्य करेगी।