"लम्बे समय तक जवान रहने के लिए मेडिकल कॉस्मेटोलोजी महत्वपूर्ण" - डा अरविंदर सिंह
उदयपुर डेंटल प्रैक्टिशनर्स को दी कॉस्मेटोलॉजी तथा मेडिकल कानून की जानकारी
Aug 7, 2023, 15:59 IST
अर्थ ग्रुप के सीईओ डॉ अरविंदर सिंह ने उदयपुर डेंटल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में चेहरे के कास्मेटिकस और मेडिको-लीगल केस पर एक दिवसीय सेमिनार में व्याख्यान दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं स्पीकर के तौर पर 75 दन्त चिकित्सको को सम्बोधित किया एवं सभी पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उम्र बढ़ने के बावजूद मेडिकल कोस्मेटिलोजी के द्वारा लम्बे समय तक कैसे जवान दिख सकते हैं। साथ ही डा सिंह ने मेडिकल कानून में नेगलिजेंस, मेडिकेयर प्रोटेक्शन एक्ट तथा कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट की विस्तृत जानकारी दी।
डॉ अरविंदर सिंह का अभिवादन डॉ विकास पुनिया एवं डॉ नामित नागर ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पुलकित चतुर्वेदी एवं डॉ आनंद पोरवाल ने किया। डॉ वरदान माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद किया।
सेमिनार का आयोजन रस्टिक रूफटॉप, शोभागपुरा में किया गया।