×

पैरामेडिकल नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी और होमगार्डस को सीपीआर का प्रशिक्षण

एमबी हॉस्पिटल के इमरजेंसी यूनिट में एनिथिसिया डिपार्टमेंट की ओर से दिया गया प्रशिक्षण

 

गुरुवार को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल के इमरजेंसी यूनिट में एनिथिसिया डिपार्टमेंट की ओर पैरामेडिकल नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी और होमगार्डस को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य था की गंभीर स्थित में आने वाले मरीजों को सही समय पर उपचार देकर उनकी जान बचाई जा सके। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल आने वाले रोगी को 10 सेकंड में उनकी पल्स रेट को चेक करना और उसके बाद करीब 30 सेकंड तक मरीज को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई जा सकती है ।

एमबी हॉस्पिटल के एनिथिसिया के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर देवेंद्र वर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर करीब 1 साल से चल रहा है जिसमें कई लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

एनिथिसिया डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर खेमराज मीणा ने बताया कि एमबी हॉस्पिटल में 135 बेच में करीब 3500 लोगो को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया चुका है। और इससे कई लोगो की जान बचाई गई है।