×

GMCH के डॉ. अमित सतीश गुप्ता नेपकॉन 2023 में आमंत्रित

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सतीश गुप्ता

 

उदयपुर 14 दिसंबर 2023। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सतीश गुप्ता को "ब्रोंकिएक्टेटिक रोगियों में संक्रमण का इलाज" विषय पर व्याख्यान देने के लिए प्रतिष्ठित सम्मेलन नेपकॉन 2023 हैदराबाद में राष्ट्रीय संकाय के रूप में आमंत्रित किया गया था। 

यह श्वसन चिकित्सा के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक है जिसमें भारत के शीर्ष पल्मोनोलॉजिस्ट और छाती विशेषज्ञ शामिल होते हैं। 

डॉ. अमित एस गुप्ता ने फेफड़ों की बीमारियों, विशेषकर ब्रोन्किइक्टेसिस से पीड़ित लोगों के कठिन मामलों का इलाज कैसे करें, इस पर अपने विचार साझा किए। ब्रोन्किइक्टेसिस फेफड़ों की एक बीमारी है जिसमें वायुमार्ग का स्थायी विनाश और फैलाव होता है और रोगियों को लंबे समय तक खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है। इन रोगियों का प्रबंधन करना कठिन होता है और इन्हें विशेषज्ञ की राय और उचित देखभाल की आवश्यकता होती है।