हर रविवार, मच्छरों पर वार अभियान शुरू
मलेरिया नियंत्रण को लेकर जिला स्तर पर प्रभावी रणनीति तैयार
उदयपुर 25 अप्रैल 2025। ज़िले में मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी रणनीति तैयार की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया ने जानकारी दी है कि इस रणनीति के तहत विशेष जागरूकता अभियान और तकनीकी कार्रवाइयों की योजना बनाई गई है।
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर विशेष तैयारियां की गई हैं। डॉ. बामनिया ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पिछले वर्ष मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोगों का प्रकोप अधिक रहा, उन्हें चिन्हित कर रोकथाम का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर निगम के सहयोग से इन क्षेत्रों में फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे और सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि "हर रविवार, मच्छरों पर वार" अभियान के तहत घर-घर सर्वे किया जाएगा और बुखार से पीड़ित लोगों की रिपोर्ट समय पर जिला कार्यालय को भेजी जाएगी। सर्वे के दौरान जन प्रतिनिधियों को भी साथ ले जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर तरीके से जागरूक किया जा सके।
गर्मी में संभावित हीटवेव से निपटने के लिए सभी संस्थानों में रेपिड रिस्पॉन्स टीमें गठित कर दी गई हैं। एएनएम कर्मचारियों को एमएलओ और टेमीफोस का छिड़काव करने की ट्रेनिंग दी गई है।
मलेरिया क्रश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन 50 घरों का सर्वे किया जा रहा है। इसके साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियों के लिए भी अन्य विभागों के साथ समन्वय कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
सभी ब्लॉकों को एस, पी और एल फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री IHIP पोर्टल पर समय पर करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एनसीडी क्लिनिक में 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के बीपी और शुगर की जांच कर उन्हें एनसीडी पोर्टल पर अपडेट करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
डॉ. बामनिया ने कहा कि इस सामूहिक प्रयास से मौसमी बीमारियों के प्रभाव को काफी हद तक रोका जा सकेगा और जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत किया जाएगा।