जिले की उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थानो को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उदयपुर और सलूंबर जिले में गर्भवती महिलाओं को उत्कृष्ट सेवा देने वाले चिकित्सा संस्थानों को संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी और उदयपुर और सलूंबर सीएमएचओ द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आर सी एच ओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि जिले में अधिकतम लाभार्थियों को सेवा देने में सीएचसी बड़गांव, मादड़ी और सनवाड़ क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
अधिकतम द्वितीय एवं तृतीय एएनसी सेवाऐ देने में पीएचसी डबायचा, सीएचसी भूवाणा और कोटडा क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। अधिकतम तीन या तीन से अधिक सेवा देने में सीएससी मावली, भींडर और कानोड़ क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय रहे। अधिकतम उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने में पीएचसी विकरनी, नयागांव और पादेरी प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
सलूंबर जिले में सीएचसी सराडा अधिकतम लाभार्थी, अधिकतम द्वितीय और तृतीय एएनसी सेवाऐ, अधिकतम तीन या तीन से अधिक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रथम रहा है।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी , उदयपुर सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया, सीएमएचओ द्वितीय डॉ जी एम सैयद, सलूंबर सीएमएचओ डॉ जे पी बुनकर, दोनों जिलों के चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, एएनएम और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि सम्मानित होने वाले में प्रत्येक संस्थान से चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी और एएनएम को सम्मानित किया गया।