फ्लोरोसिस शिविर का आयोजन
झल्लारा सीएचसी में लगाया गया शिविर
उदयपुर 18 जुलाई 2023 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि जिला फ्लोरोसिस मिटीगेशन कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में दिए कार्यकारी के निर्देश अनुसार खण्ड सलूंबर में झल्लारा सीएचसी में मंगलवार को फैलोरोसिस जांच के लिए शिविर लगाया गया जिसमे झल्लारा, अमलोदा, केनर, सिंहपुर, नोखली अन्य गांवों से आए लोगो की जांच की गई।
शिविर में 192 लोगो की जांच की गई जिसमें 53 बच्चो व 24 अन्य लोगो की दंतीय फ्लोरोसीस की जांच डॉ यामिनी भुवालिया दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा की गयी, 28 लोगो की अस्थि फैलोरोसीस की जांच डॉ यतीश डामोर हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा की गई जिनमे 3 को सलूंबर रेफर किया। आवश्यकता अनुसार सभी को दवाई देकर इलाज किया बाकी लोगो को जिला सलाहकार सपना चौधरी ने फ्लोरोसिस रोकथाम हेतु परामर्श दिया गया।
शिविर में सराडा बीसीएमओं डॉ सम्पत लाल मीणा, डॉ कादिर, डॉ अमजद सैफी, डॉ आशीष प्रसाद, डॉ अश्विनी जोशी, डॉ ममता जोशी, कपिल चौबीसा, पंकज चौधरी, शंकर सालवी उपस्थित रहे। कल फ्लोरोसिस शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटाली खेडा पर किया जायेगा।