×

फ्लोरोसिस की जांच शिविर

तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई
 

उदयपुर 21 अगस्त 2023 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामणिया ने बताया कि राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज मावली खंड के तुलसीदास जी की सराय गांव के विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के 180 बच्चों की फ्लोरोसिस की जांच की गई  तथा इससे बचाव व उपचार के बारे में बताया गया।  

बच्चों को तंबाकू, गुटखा आदि खाने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवं भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई।

जिला फ्लोरोसिस सलाहकार सपना चौधरी ने बताया कि डबोक क्षेत्र के मोती खेड़ा विद्यालय के 98 बच्चों की दंतीय फ्लोरोसिस की जांच कर उपचार दिया गया । गांव के लोगों को फ्लोरोसिस से बचाव हेतु जागरूक किया गया। 

ईईसी कॉर्डिनेटर डॉ पीयूस व्यास ने बताया कि कम्युनिटी स्तर पर लोगों को जागरूक किया गया फ्लोरोसिस से संभावित मरीजों को दवाइयां दी गई उनके यूरिन के सैंपल लिए गए एवं गांव से पानी के सैंपल लिए गए।