×

गीतांजली डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट के कंजरवेटिव एण्ड एंडोडॉन्टिक्स डिपार्टमेंट द्वारा नेशनल एंडोडॉन्टिक्स डे का हुआ आयोजन

 

उदयपुर 9 मार्च 2023। गीतांजली डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट के कंजरवेटिव एण्ड एंडोडॉन्टिक्स डिपार्टमेंट द्वारा नेशनल एंडोडॉन्टिक्स डे मनाया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. दीपाली अग्रवाल एवम् डॉ. दीपिका खंडेलवाल, डॉ. दीपाली जैन के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एंडोमैनिया क्विज प्रतियोगिता, पेपर क्वाइलिंग एवं फेस पेंटिंग का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर गीतांजली डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट के सभी स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। क्विज प्रतियोगिता में कीर्तन, भव्या, गोविंद और कृष्णा प्रथम स्थान पर रहे। पेपर क्वाइलिंग प्रतियोगिता में जहरा और स्नेहा प्रथम स्थान पर रहे। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में कृष्णा और विशवा प्रथम स्थान पर रहे।

गीतांजली डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट के डीन डॉ. निखिल वर्मा, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. नमित नागर,  एंडोडॉन्टिक्स डिपार्टमेंट के विभागाध्यक डॉ. दीपाली अग्रवाल द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया गया।