GMCH द्वारा नि: शुल्क शिशु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
उल्लेखनीय है कि डा सरीन अब तक 581 नि: शुल्क शिशु स्वास्थय परीक्षण शिविर आयोजित कर चुके हैं
उदयपुर 6 दिसंबर 2023। हिरण मगरी सैक्टर-4 में स्थित तुलसी निकेतन रैजीडेंशियल स्कूल में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रोटरी कलब ऑफ उदयपुर एवं आईएपी उदयपुर ब्रांच के संयुक्त तत्त्वाधान में एक वृहद्ध शिशु स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में डा. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में लगभग 400 बच्चों का नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि डा सरीन अब तक 581 नि: शुल्क शिशु स्वास्थय परीक्षण शिविर आयोजित कर चुके हैं। उनके अलावा चिकित्सक दल में डा. विविधा जैन, डा. यश, डा. हरनूर, डा. ऐंड्रयू एवं डा. धुव्र शामिल थे। कुछ बच्चों में मौसमी खांसी, जुकाम एवं बुखार, पेट दर्द, पेट में कृमि की शिकायत एवं रक्ताल्पता पाई गई।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी के पूर्व प्रांतपाल पी. डी.जी.रो. निर्मल सिंघवी थे। अध्यक्षता आईएपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विशिष्ट शिशु रोग विशेषज्ञ डा. आर.के अग्रवाल ने की तथा विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष रो. गिरीश मेहता थे।
इस अवसर पर गीतंजली हॉस्पिटल के आलोक शर्मा, मयंक व्यास, तापुर जोशी एवं संजय मीणा द्वारा स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन भी किया गया एवं बालकों की इसके द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। आगंतुकों का स्वागत तुलसी निकेतन समिति के प्रेजीडेंट अरुण कोठारी ने किया एवं धन्यवाद की रस्म शाला प्रधानाचार्य बंसीलाल मेनारिया ने अदा की एवं कार्यक्रम का सफल संचालन शाला की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती भारती क्षीरसागर द्वारा किया गया।