यूपीएचसी भुवाना में पोर्टेबल एक्सरे मशीन का शुभारंभ
उदयपुर 8 जनवरी 2024। जिले में जनसामान्य में टी.बी रोगी की पहचान हेतु आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स पर आधारित पोर्टेबल एक्स रे मशीन का आरम्भ डां शंकर बामणियां, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर, डां अंशुल मट्ठा, जिला क्षय रोग अधिकारी, उदयपुर, डां सोनल गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, भुवाना सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र, डां संकेत जैन, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, गुलाब सिंह शक्तावत चिकित्सालय भिंडर एवं सी-19 परियोजना के राज्य अधिकारी संकेत गुप्ता, मनीष जैन एवं जिला अधिकारी ललित साल्वी एवं कपिल भट्ट की उपस्थिति में किया गया।
इस हेतु जिले में दो दिवसीय कार्यशाला का आरम्भ किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस भुवाणा सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र एवं भिंडर सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र पर पोर्टेबल एक्स रे मशीन का शुभारम्भ किया गया।
जिला क्षय अधिकारी श्री डा श्री अंशुल मठ्ठा ने बताया कि सी-19 परियोजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले में गांववार कैम्प आयोजित किये जायेंगे, जिसमें जनसामान्य को उनके निवास पर ही एक्स रे सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। सी-19 परियोजना जिले में वर्ल्ड विजन इंडिया के द्वारा विलियम जे. क्लिंटन फाउन्डेशन दिल्ली द्वारा कियान्वित की जा रही है।
परियोजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का एक्स रे कर उसी समय आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स पर आधारित पोर्टेबल एक्स रे मशीन से टी.बी. का निर्धारण किया जायेगा। चिन्हित मरीजों को जिला क्षय कार्यकम के अन्तर्गत मुफ्त इलाज एवं अन्य योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस को भिंडर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सी-19 परियोजना कार्मिकों हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। कार्मिकों का प्रशिक्षण विलियम जे क्लिंटन फाउन्डेशन दिल्ली से प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण में जिला क्षय अधिकारी, उदयपुर की उपस्थिति अपेक्षित है।