×

मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु अंतर विभागीय बैठक

डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए नगर निगम को निर्देश

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में अंतर विभागीय बैठक आयोजित की गई जिसमें सीईओ जिला परिषद, आयुक्त नगर निगम, प्रधानाचार्य आर एन टी मेडिकल कॉलेज, अधीक्षक महाराणा भूपाल चिकित्सालय, सचिव उदयपुर विकास प्राधिकरण, उपनिदेशक आईसीडीएस, उपनिदेशक पशुपालन,चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। चिकित्सा विभाग से सीएमएचओ डॉ बामनिया ,डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन, डॉ गजानंद गुप्ता,शहर कार्यक्रम प्रबंधक वैभव सरोहा, डॉ सत्यनारायण वैष्णव, जिला जनस्वास्थ्य पर्यवेक्षक दाड़म दास वैष्णव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मौसमी बीमारियों विशेष कर डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए गए कि शहर में नालियों की सफाई और डेंगू प्रभावित क्षेत्रों सहित पूरे शहर में में फोगिंग करवाईं जाए। पंचायती राज विभाग को गांवों में भी फोगिंग करवाने के निर्देश दिए गए।

चिकित्सा विभाग द्वारा करवाए जा रहे सर्वे में सभी विभागों को सहयोग करने के निर्देश दिए गए। महाराणा भूपाल चिकित्सालय को निर्देश दिए कि समय पर डेंगू रोगियों की नाम पते सहित सम्पूर्ण सूचना चिकित्सा विभाग को दे।

सभी विभागों को निर्देश दिए कि जनजागरुकता अभियान चला कर मौसमी बीमारियों के रोकथाम में सहयोग करें।