×

ज़िले को क्षय रोग मुक्त बनाने हेतु बैठक

जिले में अभी जांच कम हो रही है उसे बढ़ाया जाए

 

उदयपुर 6 जनवरी 2024। आज जिले में संभावित क्षय रोगियों के निक्षय आईं डी बना कर जांच करने और समय पर डाटा एंट्री करने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ बामनिया, जिला क्षय अधिकारी डॉ अंशुल मठा,एसटीएस,एसटीएलएस और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि DRTB coordinator दिनेश चौबीसा द्वारा DRTB मरिज़ो की सम्पूर्ण दवाई प्रतिदिन देने हेतु प्रेरित किया गया व दवाई न छोड़ने के लिए बताया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प में आने वाले लोगो की 100% स्क्रीनिंग करने के लिए प्रेरित किया गया।

सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बड़गांव, मावली और गिर्वा की डाटा एंट्री कम होने पर चिंता व्यक्त की और समय पर डाटा एंट्री करने को कहा। साथ ही झाड़ोल फलाशिया के पुष्पेन्द्र जी STS द्वारा सभी मरिज़ो को 100% बैंक seeding करके मिसाल क़ायम की हैं जिसके लिए ज़िला स्तर पर सराहा गया। 

जिला क्षय अधिकारी डॉ अंशुल मठा ने बताया कि जिले में अभी जांच कम हो रही है उसे बढ़ाया जाए। जिससे जिले को जल्द से जल्द क्षय मुक्त बनाया जा सके।