जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का तृतीय चरण 9 अक्टूबर से

हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान का तीसरा चरण शुरू

 
Mission indradhanush

जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का संचालन किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिले में टीकाकरण वंचित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का तृतीय चरण शुरू किया जा रहा है। प्रथम चरण अगस्त माह में व द्वितीय चरण सितंबर माह में आयोजित किया गया था। तृतीय चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा।

आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि अभियान के तहत टीकाकृत किये गये बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के कवरेज की एंट्री यू विन पोर्टल पर की जा रही है।इस पोर्टल के माध्यम से ही बच्चों एवं महिलाओं को प्रदेश में कहीं भी टीके लगाए जा सकते हैं।

हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान का तीसरा चरण शुरू

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के रोकथाम हेतु जिले में हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के सहयोग से रोकथाम गतिविधियां की जा रही है।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गजानंद गुप्ता ने बताया कि आशा , एएनएम,सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, डोमेस्टिक ब्रीडिंग चैकर द्वारा सोर्स रिडक्शन , एंटी लारवा और एंटी एडल्ट गतिविधियां की जा रही है। विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार फोगिंग और फोकल स्प्रे किया जा रहा है। पानी से भरे गड्ढों में एमएलओ डलवाया जा रहा है।