खारोल कॉलोनी में मोहल्ला क्लिनिक शुरू - 24 Sept को फखरी मेडिकल सेंटर का उद्घाटन किया गया
क्लिनिक में कम दरों पर चिकित्सा परामर्श, लैब टेस्ट एवं दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी एवं फिजिशियन, गयनेकोलोजी, बच्चों के स्पेशलिस्ट, कैंसर स्पेशलिस्ट, न्यूरो एवं डाइबिटीस परामर्श मुहैया करवाए जाएंगे
मोहल्ला क्लिनिक मॉडल के तहत एक पहल फखरी मेडिकल सेंटर का उद्घाटन रविवार 24 सितंबर को उदयपुर के फतहपुरा स्थित खारोल कॉलोनी में किया गया। फखरी मेडिकल सेंटर का संचालन एवं प्रबंधन फखरी मेडिकल एवं वेलफेयर सोसायटी, उदयपुर द्वारा किया जायेगा।
उदयपुर में दाऊदी बोहरा समुदाय सामुदायिक और सामाजिक कल्याण से संबंधित मामलों में सबसे आगे रहा है। उदयपुर में दिल्ली गेट पर तैय्यबिया स्कूल, बोहरा वाड़ी और खांजीपीर में स्थित बोहरा यूथ स्कूल, उदयपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक और बोहरा वाड़ी बोहरा यूथ डिस्पेंसरी इस कल्याणकारी परिप्रेक्ष्य के सफल उदाहरण हैं।
फखरी मेडिकल एंड वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना मुख्य रूप से अजीज चक्कीवाला ने अपने दिवंगत पिता हाजी फखरुद्दीन चक्कीवाला को श्रद्धांजलि देते हुए की है। हाजी फखरुद्दीन उदयपुर के तत्कालीन सैफी बुरहानी अस्पताल में एक सक्रिय समर्थक और समन्वयक भी थे।
फखरी मेडिकल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य अली असगर मगर ने बताया कि फखरी मेडिकल सेंटर एक ऐसी पहल है जो प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को सूक्ष्म प्रबंधन परिप्रेक्ष्य (Micro Management Perspective) से देखती है, जिसमें समुदाय का मानना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल जाति, सामाजिक प्रतिष्ठा या धर्म से परे, प्रत्येक हितधारक द्वारा आसानी से पहुंच योग्य होनी चाहिए।
इसे ध्यान में रखते हुए, फखरी मेडिकल सेंटर में स्वास्थ्य देखभाल (केवल OPD) की प्राथमिक पहुंच उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिन्हें अपने लिए या अपने परिवार में किसी के लिए तत्काल चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होती है।
फखरी मेडिकल सेंटर पर उपलब्ध सुविधाएं:
- खारोल कॉलोनी (मैमून विला, अलमदार स्टोर के पास) में एक केंद्रीय स्थान पर स्थित है;
- सप्ताह में 6 दिन सेवाएं दी जाएंगी (Monday - Saturday);
- नाममात्र परामर्श शुल्क;
- नाममात्र शुल्क पर उच्च गुणवत्ता वाली पैथोलॉजी (लैब परीक्षण) सेवाएं प्रदान करने के लिए एक्यूट्रस्ट डायग्नोस्टिक्स, उदयपुर के साथ गठजोड़;
- दवा और संबंधित सामान बाजार दर से काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए लुकमानी मेडिकल स्टोर के साथ गठजोड़ किया गया है;
- तीन चिकित्सक, अर्थात. डॉ. सिब्तैन, डॉ. आरसी शर्मा और डॉ. नसरीन बानो कार्य दिवसों के दौरान सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपनी विशेषज्ञ सेवाएं देंगे;
- डॉ. ज़हरा अब्बास (स्त्री रोग विशेषज्ञ) और डॉ. कल्बे अब्बास (बाल रोग विशेषज्ञ) सभी कार्य दिवसों पर शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक क्लिनिक में उपलब्ध रहेंगे;
- डॉ. मंसूर अल्वी (मधुमेह रोग विशेषज्ञ) प्रत्येक बुधवार को परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे;
- डॉ. अनीस जुकरवाला (न्यूरो), डॉ. अब्बास सैफी (न्यूरो), डॉ. कुरेश बंबोरा (ऑन्कोलॉजिस्ट) और डॉ. इशाक शाह (चिकित्सक) द्वारा विशेषज्ञ परामर्श भी प्रदान किया जाएगा;
- ब्लड शुगर, बीएमआई और ब्लड प्रेशर जैसी नियमित जांचें बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाएंगी.
फाखरी मेडिकल एंड वेलफेयर सोसाइटी, जिसके प्रबंधन के तहत फाखरी मेडिकल सेंटर संचालित किया जाएगा, के कार्यकारी सदस्यों में अब्बास बंदूकवाला, जकी चक्कीवाला अब्दुल हुसैन कुतुब, फजले अब्बास लुकमानी, जून अली और अली असगर मगर शामिल हैं।