×

नेशनल पेरियडॉन्टिक्स डे पर विद्यार्थियों को निःशुल्क टूथपेस्ट वितरण

गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट
 

उदयपुर 24 फ़रवरी 2023। गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट के पेरीओडोन्टोलॉजी विभाग द्वारा नेशनल पेरियडॉन्टिक्स डे 23 फरवरी 2023 को मनाया गया। 

हेल्थी गम, हेल्थी बॉडी  थीम के साथ निःशुल्क शिविर का आयोजन प्रिंसिपल डॉ. निखिल वर्मा एवं एडिशनल प्रिंसिपल डॉ नमित नागर के निर्देशानुसार किया गया। विभाग अध्यक्ष डॉ पद्मकांन मान्नवा द्वारा इंपॉर्टेंस ऑफ ओरल हेल्थ के विषय में सभी स्टूडेंट्स को लेक्चर देकर जानकारी प्रदान की। 

कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गरीब नगर में निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ अशप्रीत कौर द्वारा इंपॉर्टेंस ऑफ ओरल हेल्थ कार्यक्रम का संचालन किया गया। शिविर में डॉ पद्मकांन्त मान्नवा, डॉ मयूर मिश्रा, डॉ शिव शर्मा एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों को निःशुल्क टूथपेस्ट बांटे।