राष्ट्रीय टीबी कांफ्रेंस में गीतांजली हॉस्पिटल के टीबी एवं चेस्ट विभाग के चिकित्सकों ने की विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता
Mar 8, 2023, 18:21 IST
उदयपुर 8 मार्च 2023 । गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के टीबी एवं चेस्ट विभाग के चिकित्सकों ने आगरा में आयोजित 77 वीं राष्ट्रीय टीबी क्रांफ्रेंस-नैटकोन में विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की।
इसमें विभागाध्यक्ष डॉ.एस.के.लुहाड़िया ने टीबी इन स्पेशल सिचुएशंस, डॉ. ऋषि कुमार शर्मा ने ट्रीटमेंट ऑफ़ ड्रग सेंसिटिव टीबी एवं डॉ. अतुल लुहाड़िया ने टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी इन घरेलू कॉन्टैकट्स ऑफ़ पल्मोनरी टीबी पेशेंट विषयों पर पैनल डिस्कशन में अध्यक्षता की।
कांफ्रेंस में ही तीनों चिकित्सकों को बेस्ट ओरल पेपर और ई-पोस्टर प्रेजेंटेशन सत्रों में जज भी बनाया गया ! इस सम्मेलन में पूरे देश एवं विदेश से चेस्ट एवं टीबी विशेषज्ञों ने भाग लिया।