नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु नवचेतना अभियान
तीन दिवसीय अभियान का पोस्टर विमोचन के साथ आगाज
उदयपुर 5 दिसंबर 2023 । सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशों के क्रम में विक्रम सिंह अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश सलूंबर, किरण कुमार ए सी जे एम सलूंबर, बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मेहता एवम् वरिष्ठ अधिवक्ता कंचन सिंह हिरन, गोविंद लाल डांगी एवम् कुलदीप शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की गरिमामय उपस्थिति में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु तीन दिवसीय नवचेतना अभियान का पोस्टर विमोचन के साथ आगाज किया गया।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु तीन दिवसीय नवचेतना अभियान हेतु मोबाईल वैन को सलूंबर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पोस्टर का विमोचन किया।
कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया कि आमजन में नशे की प्रवृति को रोकने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है । मोबाइल वैन के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताते हुए आमजन को नशे के दुष्परिणामो की जानकारियां दी जा रही है ।