अंग दान महादान अभियान
स्वास्थ्य कर्मियों ने ली अंग दान की शपथ
8 जनवरी से 14 जनवरी तक अंग दान महादान प्रेरक सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके प्रेरणा स्वरूप कल कल स्वयं सीएमएचओ डॉ बामनिया ने अंगदान हेतु शपथ लेते हुए उदयपुर स्वास्थ्य विभाग के 200 स्वास्थ्यकर्मियों ने अंग दान महादान की शपथ ली जिसने सीएमएचओ कार्यालय के क़रीबन 40 कर्मचारियों ने अंग दान महा दान की क्षपथ ली!
डा बामानिया ने सोशल मीडिया पर अंग दान महादान के लिए आमजन के लाइट शपथ लेने की अपील की है एवं सभी स्वस्थ व्यक्तियों से अंगदान करने की अपील की।आज जिले के 400 स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमएचओ की अपील को साकार करते हुए अंगदान की शपथ ली।
स्वास्थ्य भवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीएमएचओ डॉ बामनिया के सामने एकसाथ शपथ लेते हुए शपथपत्र भरकर आनलाइन किया। जिले के सभी ब्लाक पर कार्यरत कर्मचारियों ने, स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारीयो ने, सीएचओ, आशाओं ने शपथ ली और आम लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए आश्वस्त किया।