×

सघन मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण 11 सितंबर से

कृमि मुक्ति दिवस का माप अप राउंड भी 11 सितंबर को

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का द्वितीय चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसमें टीकाकरण से वंचित हुए बच्चों एवं गर्भवती माता को टीकाकृत किया जाएगा। इसके लिए आशाओं एवं एएनएम को घर-घर जाकर सर्वे कर वंचित बच्चों और गर्भवती माता को टीकाकरण स्थल पर लाने के निर्देश दिए गए हैं।

आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि लाभार्थी यू विन पोर्टल पर पंजीकरण करवा कर किसी भी शहर में टीका लगवा सकते हैं। इसका तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

एडिशनल सीएमएचओ डॉ  रागिनी अग्रवाल ने बताया कि 4 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया था ।किसी कारणवश जो बच्चे एल्बेंडाजोल की दवा खाने से वंचित रह गए थे उन्हें 11 सितंबर को मौप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचित कर दिया गया है।