सिकल सेल एनिमीया अनुवांशिक बीमारी,संक्रामक नहीं - डॉ बामनिया
सिकल सेल एनीमिया का खतरा कम करने के लिए वैक्सीन
Aug 27, 2024, 19:33 IST
उदयपुर 27 अगस्त 2024। सीएमएचओ डॉक्टर शंकर एच बामनिया ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता लानी होगी। उन्होंने इस संबंध में निर्देश दिए। यह एक अनुवांशिक रोग है लेकिन संक्रामक नहीं है। इसके प्रति सावधानी और चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदान उपचार लेते रहना ही इससे निजात पाने का उचित तरीका है। विशेषज्ञों द्वारा पर्ची पर रोगियों को दवा भी दी जा रही है। जांच अभियान मंगलवार तक चलता रहेगा।
यह रोग माता-पिता में होने पर बच्चों में होने की निश्चित संभावना होती है। राज्य सरकार ने दो दवाओं की मंजूरी दी है। जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा तैयार किया जा रहा है और सूची का निर्माण हो रहा है जिनको यह वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी । ऐसा किए जाने पर इस रोग का खतरा 50% तक कम किया जा सकता है।