डॉ. एस.के. लुहाड़िया ने राज्य चेस्ट सम्मेलन में पैनल डिस्कशन को मॉडरेट किया
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के टीबी एवं चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष है डॉ. एस. के. लुहाड़िया
बीकानेर में आयोजित राजपल्मोकॉन - 2023 राज्य चेस्ट सम्मेलन में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के टीबी एवं चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. लुहाड़िया द्वारा सी.ओ.पी.डी. बीमारी पर पैनल डिस्कशन को मॉडरेट किया गया।
डॉ. लुहाड़िया ने बताया कि सी.ओ.पी.डी. एक प्रकार का दमा है जिसमें सांस नली में सूजन आकर सिकुड़न आने लगती है और धीरे-धीरे मरीज के सांस, खांसी आदि समस्याएं बढ़ने लगती है। यह बीमारी धूम्रपान करने वाले लोगों में एवं चूल्हे पर काम करने वाली महिलाओं में अधिक पाई जाती है। इस बीमारी का समय पर निदान एवं उपचार जरूरी है।
पैनल डिस्कशन में इस बीमारी के नवीनतम निदान एवं उपचार के बारे में भी चर्चा की गई। डॉ.लुहाड़िया ने यह भी बताया कि अस्थमा की तरह सी.ओ.पी.डी. में भी इनहेलर द्वारा ली गई दवाईयां ज्यादा कारगर एवं सुरक्षित होती है। पैनल में जयपुर से डॉ.अंकित बंसल, डॉ. लोकेश मान ,डॉ. मोहम्मद जावेद कुरैशी एवं पाली से डॉ.लक्ष्मण सोनी ने भाग लिया।