GMCH-एसोसिएशन फॉर मेडिकल अपडेट्स की पांचवी वार्षिक दो दिवसीय संगोष्ठी का होगा आगाज़
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में एसोसिएशन फॉर मेडिकल अपडेट्स की पांचवी वार्षिक दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में दिनांक 7 एवं 8 अक्टूबर 2023 को किया जा रहा है।
आयोजन अध्यक्ष डॉ आशीष शर्मा ने बताया की इस संगोष्ठी में देशभर से 400 से अधिक कैंसर विशेषज्ञ भाग लेंगे व कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी| इस संगोष्ठी का उदघाटन गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी अग्रवाल जी के करकमलों से किया जायेगा।
आयोजन सचिव डॉ आशीष जाखेटिया ने बताया कि इस संगोष्ठी में मुंह, स्तन व जनाना कैंसर के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इस संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि एम्स दिल्ली व एन.सी.आई. जज़्झर के कैंसर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ एस.वी.एस देव स्तन कैंसर सर्जरी पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
विभिन्न कैंसर के विषयों पर डॉ अजय यादव, डॉ धर्माराम पुनिया, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ रमेश पुरोहित, डॉ भामिनी जाखेटिया एवं डॉ नलिनी शर्मा के नेतृत्व में पैनल चर्चा की जाएगी।मुख्य वक्ताओं के रूप में एन.सी.आई जज़्झर के डॉ जीतेन्द्र मीणा एवं एम्स जोधपुर के डॉ जीवनराम विश्नोई अपने विचार प्रकट करेंगे।
सह-सचिव डॉ रमेश पुरोहित ने बताया कि इस संगोष्ठी में पहली बार कैंसर सर्वाइवरस अपनी कैंसर की लडाई के बारे में चर्चा करेंगे।
सह- सचिव डॉ अंकित अग्रवाल ने बताया की लगभग 250 से अधिक शोधों पर चर्चा की जाएगी। प्रतिष्टिथ अतिथि के रूप में ए.आर.ओ.आई. के राजस्थान चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ ओ.पी शर्मा एवं गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ ऍफ़.एस. मेहता भी उपस्तिथ होंगे। संगोष्ठी में विशेषज्ञों द्वारा कैंसर रोग में जांच एवं इलाज की अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में अवगत कराया जायेगा।